शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज में स्टार्टअप सेल एंड इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा बुधवार को हस्तकला मेला “दीवाली कार्निवल” का आयोजन किया गया।
हस्तकला मेले का उद्घाटन काॅलेज के सचिव अरूण गुप्ता एवं प्राचार्या प्रो.अनिता राठी ने फीता काटकर एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया। मेले में हस्तशिल्प से संबंधित 20 से अधिक स्टाॅल जैसे- न्यूजपेपर लैंप, क्रोशिया के पोटली, दीपक, शुभ-लाभ, पेंटिग, फ्लावर पोट, हस्त निर्मित आभूषण, सजावट के समान एवं चाट-पकौड़ी के स्टाॅल भी लगाए गए।
कार्यक्रम का संचालन निशा गुप्ता एवं डाॅ.मनी महाजन द्वारा किया गया। मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्राओं के अंदर छिपे हुनर को उजागर करके उन्हें उद्यमिता की ओर अग्रसर करना था।
मेले के सफल आयोजन में प्रो.दीप्ति कौशिक, प्रो.रीना गुप्ता डाॅ.ममता, डाॅ.विनेता, डाॅ.स्वर्णा, मीनू शर्मा, डाॅ.मोनिका, डाॅ.दीक्षा, डाॅ.बबिता शर्मा, डाॅ.सपना शर्मा, प्रियंका शर्मा, काशीफा, गजल, अनिल शर्मा, अमित कुमार, योगेन्द्र अग्रवाल आदि का विशेष सहयोग रहा।