शारदा रिपोर्टर मेरठ। एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज को एमबीबीएस की 50 सीटें वापस मिलेंगी। मंगलवार को नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) ने सीटें बढ़ाने का आश्वासन दे दिया है। अब फिर से मेडिकल में एमबीबीएस की 150 सीटें हो जाएंगी। अभी तक 100 सीटें हैं।
मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पहले 100 सीटें थीं। इन्हें बढ़ाकर साल 2013 में 150 कर दिया गया था। एमसीआई (अब एनएमसी) की टीमें तभी से मेडिकल कॉलेज को मानकों पर परख रही थीं, लेकिन हर बार बढ़ाई गई सीटों को लेकर खामियां रह जाती थीं। लिहाजा साल 2019 में एमसीआई के मानकों पर खरा न उतरने के कारण मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 50 सीटों को कम कर दिया गया था और 100 सीटें रह गईं।
तब से ही मेडिकल प्रबंधन फिर से सीटें बढ़ाने के प्रयास कर रहा था, मगर कभी फैकल्टी की कमी तो कभी बेड आॅक्यूपेंसी पूरी न हो पाने के कारण सीटें नहीं बढ़ सकीं।
प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने बताया कि लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस पाठ्यक्रम की सीटों में बढ़ोतरी के संबंध में हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में एनएमसी नई दिल्ली ने 50 सीटों की बढ़ोतरी का आश्वासन दे दिया है। मानक पूरे मान लिए गए हैं।