शारदा न्यूज़, मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कालेज ऑफ लॉ की प्रवक्ता डा. कमलेश ऋषि को मेवाड़ विश्वविद्यालय गंगरार चितौड़गढ़ राजस्थान से प्रो. प्रेम शंकर वारसनी के निर्देशन में किये गये शोध कार्य “प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स ऑफ वूमेन इन हिन्दू लॉ एण्ड दॅ कांस्टीट्यूशन ऑफ इंडिया ए क्रिटिकल स्टडी पर पीएचडी की उपाधि प्राप्त हुई है।
कालेज ऑफ लॉ आईआईएमटी विश्वविद्यालय के डीन डा. अनिरूद्ध राम, एचओडी डा. एहतशामुद्दीन अंसारी व शिक्षकों ने डा. कमलेश ऋषि को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।