शारदा रिपोर्टर मेरठ। इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलिज के विज्ञान विभाग द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. राजकुमार सांगवान, सांसद बागपत, कॉलेज सचिव अरुण गुप्ता और महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनीता राठी ने सरस्वती मां के बित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन विभाग प्रभारी डाक्टर दीप्ति सक्सेना ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वक्ता एवं निर्णायक प्रोफेसर सचिन शर्मा, प्रोफेसर पंजाब सिंह और प्रोफेसर मनोज कुमार सिवाच मेरठ कॉलिज मेरठ रहे।
मुख्य अतिथि डॉ. राजकुमार सांगवान ने बताया कि विज्ञान ने मानव जीवन को कई तरह से आसान और बेहतर बनाया है। विज्ञान के कारण ही हम चंद्रमा और दूसरे ग्रहों पर पहुंचे हैं। विज्ञान की मदद से ही हमने कई तरह के आविष्कार किए हैं, जैसे बिजली, पंखे, एयर कंडीशनर, टेलीविजन, मोबाइल फोन, मोटर वाहन वगैरह। विज्ञान ने हमारे जीवन को आरामदायक और सहज बना दिया है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफेसर सचिन शर्मा ने बताया कि भारत के महान वैज्ञानिक सर सी. वी. रमन की खोज रमन इफेक्ट की याद में हर साल 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद, समाज में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना और छात्रों को विज्ञान को करियर के तौर पर अपनाने के लिए प्रेरित करना है। इस अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
विभाग की सभी छात्रों ने विज्ञान मॉडल बनाये तथा हिमानी और तनीषा ने पहला स्थान, वंशिका और आफरीन ने दूसरा और ज्योतिका और गौरी ने तीसरा स्थान प्राप्त कर किया।