- मोदीपुरम के विनायक विद्यापीठ में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। मोदीपुरम स्थित विनायक विद्यापीठ, मोदीपुरम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत रत्न से सम्मानित भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर उनको श्रद्धासुमन अर्पित कर शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने श्रद्धांजली दी।
दरअसल विनायक विद्यापीठ, में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत रत्न से सम्मानित देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर श्रद्धासुमन अर्पित कर शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने श्रद्धांजली दी। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रव्यापी स्वच्छता की सेवा अभियान के अंतर्गत संस्थान में सदस्यों द्वारा खुद हाथो में झाड़ू लेकर पार्क में सफाई कर श्रमदान किया गया और जन-जन का यही सपना, स्वच्छ रहेगा भारत अपना का नारा देते हुए लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।
कार्यक्रम के अंतर्गत बीएफए विभाग के छात्र छात्रों द्वारा संस्थान के निकट वॉल पर भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर बनाकर लोगों को आकर्षित किया जिसका नेतृत्व बीएफए विभाग अध्यक्ष इंदू प्रजापति द्वारा किया गया।
इंदू प्रजापति की टीम में सहायक प्रोफेसर गुलफसा और छात्र-छात्राओं ने राजकुमार प्रजापति, मोहित, केतन, मयंक, प्रियांशु, क्षमा, सुजल, सलोनी, अनुष्का, काजल, प्रियांशु, करुणा, मोनू, विद्या, शिखा, शिवानी, दीक्षांत और साक्षी आदि मौजूद रहे।