मेरठ: गरबा इवनिंग में दिखा छात्राओं में उत्साह

Share post:

Date:


शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित सर छोटू राम अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संस्थान के प्रांगण मे कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला के निर्देशानुसार नवरात्रि के पावन अवसर पर गरबा इवनिंग का आयोजन किया गया।

 

 

विश्वविद्यालय की यह परंपरा रही है कि हर त्योहार को विश्वविद्यालय परिवार एक साथ मिलकर मनाये , इस प्रकार सामूहिक रूप से किसी उत्सव को मानने से मनोरंजन के साथ- साथ विद्यार्थीयों में एकता का भाव पैदा होता है जो आगे चलकर राष्ट्र निर्माण मे अमूल्य योगदान निभाता है।

गरबा कार्यक्रम का आरंभ गणेश वंदना के साथ दिन प्रज्वलन से हुआ और फिर बारी बारी कर सभी प्रतिभागियो ने अपने नृत्य एवं संगीत कला को प्रस्तुत किया।

छात्र छात्राओंं का उत्साह देख कई अध्यापिका भी अपने अन्दर के विद्यार्थी को रोक नही पाये और सांस्कृतिक गीतों पर उनके भी कदम थिरकन लगे।

कार्यक्रम मे प्रतिभागियो को संस्थान के निदेशक प्रोफेसर नीरज सिंघल, प्रशासनिक अधिकारी डॉ अशोक कुमार, ए.पी.ओ धर्मेंद्र सहित सभी शिक्षकगण व कर्मचारियो का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के संयोजिका प्रो. दिव्या शर्मा एवं सहसयोजक डॉ. गौरव त्यागी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्र छात्राओं की टीम ने सहभागिता की ,जिसमे प्रबुद्ध मिश्रा और अश्वी चौधरी ने मंच संचालन कर कार्क्रम को बांधे रखा।

सांस्कृतिक समिति के सदस्य मिस कंचन , मिस कुमकुम चौधरी एवं सांस्कृतिक समिति के कोर सदस्यों के रूप में प्राची सिरोही, इशिका त्यागी, सत्या जयसवाल, शशांक उपाध्याय, हरिओम पाण्डेय , घनश्याम, अमानुल हक ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इस महोत्सव का उद्देश्य है लोगो को सांस्कृतिक हर्षोल्लास के साथ एक साथ आने का अवसर प्रदान करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हस्तिनापुर महोत्सव : बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

हस्तिनापुर के 76वें पुनर्निर्माण दिवस पर महोत्सव का आयोजन शारदा...

7 गेंदों में खत्म हो गई रोहित की पारी

नागपुर। टेस्ट और रणजी में बुरी तरह से फ्लॉप...

है बहुत अंधियारा, अब सूरज निकलना चाहिए

पीएम मोदी का खरगे पर कटाक्ष एजेंसी नई दिल्ली। राष्ट्रपति...

पहले भी भारतीयों को किया गया है डिपोर्ट

राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर एजेंसी नई दिल्ली:...