शारदा न्यूज रिपोर्टर
मेरठ। छिपी टैंक स्थित रघुनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में पुस्तकालय स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजन हुआ। कार्यकग्रम के पहले दिन छात्राओं द्वारा दुर्लभ पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई गई। प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी ने छात्राओं को दुर्लभ पुस्तकों के अध्ययन का महत्व समझाया। उन्होंने बताया कि कॉलेज का पुस्तकालय एक अत्यंत श्रेष्ठ कोटि का पुस्तकालय है जिसकी नींव 11 जनवरी 1972 को तत्कालीन राज्यपाल बी. गोपाल रेड्डी ने रखी थी। छात्राओं ने दुर्लभ पुस्तकों को कंप्यूटर पर सर्च करना सीखा। पुस्तकालय अध्यक्ष सनमेक कुमार, पारुल बंसल, कोमल तथा संध्या द्वारा दुर्लभ पुस्तकों की जानकारी दी गई। इस दौरान प्रो. अंजुला राजवंशी, प्रो. सोनिका चौधरी, प्रो. अपर्णा वत्स, डॉ. नाजिमा इरफान, डॉ. गरिमा पुंडीर, डॉ. मनीषा सिंघल आदि मौजूद रहीं।