उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने 18 सूत्रीय मांगों को लेकर बीएसए कार्यालय के सामने दिया धरना,
काफी संख्या में शिक्षकगण रहे शामिल, लगाए मांगो को लेकर नारे,
पदोन्नति,स्थान्तरण आदि सहित कई मांगो को लेकर उठाई आवाज।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
फ़िरोज़ाबाद: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद फ़िरोज़ाबाद द्वारा सिविल लाइन्स डबरई पर बीएसए कार्यालय के सामने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन दिया गया। इस दौरान बताया गया पुरानी पेंशन सहित 18 सूत्रीय मांगो को लेकर अपनी बात कही है।
वहीं इस दौरान जिला महामंत्री कमलकांत पालीवाल ने बताया अपनी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया है, वहीं शिक्षिका कल्पना राजौरिया ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली, पदोन्नति, स्थान्तरण सहित कई मांगो को लेकर धरना दिया जा रहा है धरने के बाद सम्बंधित अधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा। इस दौरान काफी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।