शारदा न्यूज, संवाददाता |
मेरठ। मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप की विभिन्न शाखाओं में विशेष आयोजनों के माध्यम से दशहरा का पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर पपेट निर्माण, डांडिया नृत्य और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
दशहरा, जिसे “विजयादशमी” भी कहा जाता है, हिन्दू धर्म में विजय का प्रतीक है, जो बुराइयों को अच्छाई से परास्त करने की सीख देता है साथ ही मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्शों के प्रति श्रद्धा भी उत्पन्न करता है।
इन आयोजनों के माध्यम से बच्चों को समृद्ध भारतीय संस्कृति के स्वरूप से परिचित कराने के साथ-साथ उन्हें रावण रूपी बाहरी तथा आंतरिक बुराइयों को समूल नष्ट करने का संदेश भी दिया गया जिससे एक बेहतर समाज का निर्माण किया जा सके।