मेरठ। सीसीएसयू ने सीबीसीएस एमए, एमएससी व एमकॉम के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर दिसंबर-2023 परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है। यह परीक्षाएं 15 जनवरी से विवि के मां. कांशीराम शोधपीठ भवन में होंगी।
उप कुलसचिव (परीक्षा) सत्यप्रकाश ने बताया कि परीक्षा का कार्यक्रम विवि की वेबसाइट पर डाउनलोड कर दिया गया है। उन्होंने बताया परीक्षाएं दो पारियों में आयोजित कराई जाएंगी। यह परीक्षा 15, 16, 18, 19, 20, 23, 24, 27, 29, 30 व 31 जनवरी, एक, दो व तीन फरवरी को होगी। छूटी, स्थगित विषय कोड की परीक्षा 15 से होगी। सीसीएसयू ने 30 दिसंबर से विवि की मुख्य परीक्षा-2023 की बैंक पेपर परीक्षा-2023 का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया था। इस परीक्षा कार्यक्रमों में छूटे एवं स्थगित विषय कोड की बैक पेपर परीक्षा-2023 से संबंधित परीक्षा कार्यक्रम सीसीएस की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी हैं। पूर्व में निर्गत परीक्षा कार्यक्रम की शेष परीक्षाएं यथावत होंगी। डिप्टी कुलसचिव (परीक्षा) सत्यप्रकाश ने बताया यह परीक्षों 15, 16, 17, 18, 19 व 20 जनवरी को होंगी।