मेरठ। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का 16वां दीक्षांत समारोह अब 21 फरवरी को होगा। पहले यह 19 फरवरी को होना था लेकिन समारोह को लेकर राजभवन से तिथि बदल गई है। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि आईआईटी खड़गपुर के निदेशक वीके तिवारी होंगे।
गौरतलब है कि मोदीपुरम स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 16वें दीक्षांत समारोह का आयोजन 19 फरवरी को होना था। समारोह को लेकर विवि प्रशासन तैयारी में लगा हुआ था, राजभवन ने अब दीक्षांत समारोह की तिथि को बदल दिया है। अब दीक्षांत समारोह 21 फरवरी को होगा।
कुलसचिव डॉ. रामजी सिंह का कहना है कि शिवाजी जयंती के चलते तिथि को बदला गया है। इसके अलावा जिन छात्र-छात्राओं को मेडल और डिग्री दी जा रही है, उनके नामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।