- खेलकूद प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबलों का आयोजन किया गया।
शारदा रिपोर्टर।
मेरठ। द अध्ययन स्कूल शताब्दी नगर मेरठ में आयोजित 22 यूपी गर्ल्स बटालियन के 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबलों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन कैंप कमांडेंट कर्नल महेश कुमार चौहान और डिप्टी कैंप कमांडेंट मेजर ऋजु रावत की देखरेख में किया गया। कार्यक्र के मुख्य अतिथि शशि, संजय, प्रिया, सुनील दत्त त्यागी, 71 बटालियन के कर्नल पंकज साहनी, कर्नल आशीष भटनागर रहे। यूनिट की प्रथम महिला सुमिता चौहान ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शशि को पौधा भेंट कर स्वागत किया।
एनसीसी कैडेट्स ने स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कैडेट्स ने समूह गान, समूह नृत्य, देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। इसके बाद फाइनल मुकाबले खेले गए। मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की विजेता टीम व खेलकूद प्रतियोगिता की विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।