शारदा न्यूज़, मेरठ। वर्ष-2024 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के नाम आदि में संशोधन कराने का मौका 20 दिसंबर तक ही मिलेगा।
क्षेत्रीय बोर्ड सचिव कमलेश कुमार ने बताया कि वर्ष-2024 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के विवरणों में प्रथम बार छात्र का नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, जेंडर, जाति, फोटो एवं विषय आदि को आनलाइन संशोधन कराया जा सकता है। इसके लिए परिषद की वेबसाइट पर आवश्यक कार्यवाही कर दी गई है। उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर के बाद कोई मौका नहीं दिया जाएगा। उन्होंने प्रधानाचार्यों से कहा है कि यदि इसके बाद भी त्रुटि हुई तो उसके लिए प्रधानाचार्य जिम्मेदार होंगे।