मेरठ। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए पहली बार केंद्र व्यवस्थापकों का प्रशिक्षण शुरू होगा। परीक्षा शुरू होने से समाप्ति तक के लिए प्रशिक्षण की तैयारी की है।
प्रत्येक जिला विद्यालय निरीक्षक अपने जिले के 03 केन्द्रव्यवस्थापक एक राजकीय, एक अशासकीय सहायता प्राप्त और एक वित्तविहीन विद्यालय से चयनित करेंगे, जिन्हें परिषद मुख्यालय के मास्टर ट्रेनर्स द्वारा सम्बंधित क्षेत्रीय कार्यालय में 21 से 25 जनवरी के मध्य प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रत्येक जनपद के 03 प्रशिक्षित केन्द्रव्यवस्थापक 27 जनवरी, 2024 से 03 फरवरी, 2024 के मध्य जनपंद में निर्धारित सभी परीक्षा केन्द्रों के केन्द्रव्यवस्थापकों को प्रशिक्षित करेंगे।