– सीसीएसयू कर रहा छात्र संतुष्टि सर्वेक्षण-2023, गूगल फार्म में पूछे 20 सवाल।
शारदा न्यूज, रिपोर्टर |
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से परिसर में पढ़ रहे विद्यार्थियों से पठन-पाठन को लेकर जानकारी व उनके मत एकत्र कर रहे हैं। शिक्षकों से पूछा जा रहा है कि शिक्षक कक्षा में अध्यापन के लिए कितना तैयार होकर पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही वह जो भी पढ़ा रहे हैं उसे विद्यार्थी कितना समझ पा रहे हैं। विद्यार्थियों से यह प्रश्न छात्र संतुष्टि सर्वे 2023 के तहत पूछे जा रहे हैं। विश्वविद्यालय के पोर्टल पर दिए लिंक में गूगल फार्म के जरिए यह जानकारियां एकत्र की जा रही हैं।
ऐसे ले सकते हैं सर्वेक्षण में हिस्सा
विद्यार्थी सीसीएसयू की वेबसाइट पर मोबाइल या लैपटाप या डेस्कटाप से हिस्सा ले सकते हैं। ई-मेल आइडी से लागिन करने के बाद गूगल फार्म में संबंधित विद्यार्थी करा विवरण भी मांगा जा रहा है। सर्वे में उनसे 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नों के बाद 21वें दोनों नंबर पर कक्षा में पठन-पाठन का स्तर सुधारने के लिए तीन सुझाव भी मांगे जा रहे हैं।
देने हैं इन प्रश्नों के जवाब
छात्र केंद्र सर्वेक्षण में विद्यार्थियों से पूछे गए नाम प्रश्नों में, कक्षा में शिक्षक ने कितने चारा प्रतिशत पाठ्यक्रम पूरा किया, शिक्षक कितने अच्छे से समझाने में सफल रहे, आंतरिक मूल्यांकन की सुचिता कैसी रही, आंतरिक मूल्यांकन में आपके प्रदर्शन पर आपसे चर्चा की गई या नहीं, विश्वविद्यालय इंटरर्नशिप, स्टूडेंट एक्सचेंज, शैक्षिक भ्रमण कराने में अग्रसर है, इस बात से कितने सहमत हैं, विश्वविद्यालय की टीचिंग मॅटरिंग प्रक्रिया आपके सामाजिक व भावनात्मक विकास में मददगार है, शिक्षक आपको अपेक्षित प्रतिस्पर्धा, कोर्स आउटकम और प्रोग्राम आउटकम के बारे में बताते हैं, शिक्षक उदाहरण से कांसेप्ट समझाते हैं, शिक्षक आपकी क्षमता को चिन्हित कर सही चुनौतियों के लिए तैयार करते हैं, शिक्षक आपकी कमजोरियों को चिन्हित कर उचित मार्गदर्शन करते हैं आदि प्रश्नों पर अपने विचार व्यक्त करने हैं।
फीडबैक में पूछ रहे 40 प्रश्न
छात्र संतुष्टि सर्वेक्षण के अलावा विश्वविद्यालय की ओर से स्टूडेंट्स फीडबैक 2022-23 भी लिया जा रहा है। इसमें 40 प्रश्न पूछकर छात्रों से प्रतिक्रिया ली जा रही है।