– डेट शीट जारी, दो पारियों में चलेंगी 28 फरवरी को होगी संपन्न
शारदा न्यूज़, मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि (सीसीएसयू) ने एनईपी के तहत शिक्षा सत्र 2023-24 में संचालित बीए, बीएससी, बीकॉम विषम सेमेस्टर (प्रथम, तृतीय व पांचवें) की डेटशीट मंगलवार को जारी कर दी है। 10 जनवरी को शुरू होने वाली परीक्षाएं 28 फरवरी को संपन्न होंगी। सुबह नौ से दोपहर 12 बजे और दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होने वाली परीक्षाओं में करीब 1.20 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।
सहायक कुलसचिव परीक्षा सत्यप्रकाश ने बताया कि सभी विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 10, 11, 12, 13, 15, 16, 18, 19, 20, 22, 23, 24, 27, 29, 30 व 31 जनवरी, एक, दो, तीन, पांच, छह, सात, आठ, नौ, 10, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 19, 20, 21, 24, 26, 27 व 28 फरवरी को दो पारियों में होंगी।
उन्होंने कॉलेजों के प्राचार्यों व संस्थानों के निदेशकों को पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा कार्यक्रम विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। यदि परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन वांछित है तो परीक्षा विभाग को जल्द अवगत करा दें।
26 दिसंबर तक भरे जाएंगे परीक्षा फार्म
विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के आॅनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर हैं। विवि प्रशासन का कहना है कि एनईपी सेमेस्टर बैक के कम विद्यार्थियों के फार्म भरे गए हैं क्योंकि कई कॉलेजों के परिणाम प्रैक्टिकल अंक अपलोड नहीं होने की वजह से रुके हैं। संभव है कि अंतिम तिथि 30 दिसंबर तक बढ़ा दी जाए।