शारदा न्यूज़, मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की बैक पेपर, सेमेस्टर परीक्षा एवं व्यवसायिक परीक्षाओं में गठित विशेष उड़ाका दल के संयोजक प्रोफेसर शिवराज सिंह गणित विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ, डॉक्टर विनय कुमार जनता वैदिक कॉलेज बड़ौत, डॉक्टर सुंदरपाल सिंह दिगंबर जैन कॉलेज बड़ौत, डॉ रीना तोमर एसजीपीजी कॉलेज सरूरपुर खुर्द, डॉक्टर शैलेंद्र एमएम डिग्री कॉलेज खेकड़ा, तथा अन्य विशेष उड़ाका दल डॉक्टर जोगिंदर सिंह जेवी कॉलेज बड़ौत, डॉक्टर देवेंद्र संधू सीएसएसएस डिग्री कॉलेज माछरा, डॉक्टर स्नेहवीर पुंडीर डीजे कॉलेज बड़ौत, डॉक्टर कविता अग्रवाल डीजे कॉलेज बड़ौत के नेतृत्व में नकल पकड़ने का सिलसिला लगातार जारी है
आज विशेष उड़ाका दलो ने मेरठ जनपद में अभियान चलाकर मेरठ जनपद से 05 छात्र छात्राओं को नकल सामग्री के साथ पकड़ा तथा ग्रेटर नोएडा जनपद से 05 छात्र छात्राओं को नकल सामग्री के साथ पकड़ा तथा केस बनाकर विश्वविद्यालय को प्रेषित किया। मेरठ जनपद के बीआईएमटी कॉलेज के कैमरे सुचारू रूप से कार्य नहीं कर रहे थे तथा उन कैमरो का लिंक विश्वविद्यालय को भेजने के लिए कहा। सीएसएसएस कॉलेज माछरा में परीक्षा कमरे में लाइट की उचित व्यवस्था नहीं थी तथा वहाँ लाइट को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। जिन कॉलेजों में परीक्षा संबंधी कमियां मिली उनके निवारण के लिए उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिए।