चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में बी फार्मा में प्रवेश प्रारम्भ
शारदा न्यूज, संवाददाता ।
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के चरक स्कूल ऑफ़ फार्मेसी में बी फार्मा के सत्र २०२३-२४ के दाखिले के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है।
अभ्यर्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए चरक स्कूल ऑफ़ फार्मेसी में एक “हेल्प डेस्क ” स्थापित किया गया है। यदि किसी अभ्यर्थी को पंजीकरण करने में किसी प्रकार की कठिनाई होती है तो वह चरक स्कूल ऑफ़ फार्मेसी में आकर अपना पंजीकरण करा सकता है अथवा charakpharmacy.ccsu@gmail.com पर ईमेल द्वारा संपर्क कर सकता है।
चरक स्कूल ऑफ़ फार्मेसी पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा एनसीआर का पहला राज्य सरकार द्वारा स्थापित संसथान है।