रोजगार मेले में 879 छात्राओं का चयन

Share post:

Date:


शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज मेरठ के करियर काउंसलिंग व प्लेसमेंट सैल, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मेरठ एवं विश्वविद्यालय सेवायोजन सूचना एवं मंत्रणा केंद्र, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ व सेंटम फाउंडेशन, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में इस्माईल नेशनल महिला पीजी.कॉलेज, मेरठ में आयोजित दो दिवसीय वृहद स्तरीय रोजगार मेला (महिला हेतु) के प्रथम दिन रोजगार मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. दिनेश कुमार चीफ प्रॉक्टर,अर्थशास्त्र विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा किया गया।

 

 

रोजगार मेले से पूर्व करियर काउंसलर डा. पंकज शर्मा द्वारा छात्राओं की करियर काउंसलिंग की गई।

 

रोजगार मेले में महाविद्यालय व महाविद्यालय के बाहर की 2215 छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें से पहले दिन 20 कंपनियों द्वारा 879 पदों पर छात्राओं का चयन कर उन्हें आईएनपीजी कार्यकारिणी सदस्य डा. संजीवेश्वर त्यागी, प्राचार्य प्रो.अनीता राठी, असिस्टेंट डायरेक्टर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, शशिभूषण, नोडल अधिकारी ललित कुमार, जिला रोजगार सहायता अधिकारी मनीषा अत्री एवं करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल इंचार्ज डा. ममता सिंह द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।

 

रोजगार मेले में विभिन्न नामी-गिरामी कंपनियों जैसे ( डा. रेड्डी, फाउंडेशन एलआईसी आफ इंडिया, टाटा मोटर आटो इंडिया, पुखराज हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, नीमिया, महाजीत एंड संस, लक्ष्मी इंडस्ट्रीयल कारपोरेशन आदि के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

 

जिसमें एक्जिक्यूटिव, एरिया मैनेजर, इंश्योरेंस एडवाइजर, सेल्स मैनेजर, वैल्नैस एडवाइजर, एक्जिक्यूटिव क्वालिटी कंट्रोल, बीपीओ, कस्टमर केयर, आॅफिस, मार्केटिंग एक्जिक्यूटिव, कम्प्यूटर आॅपरेटर, स्टोर इंचार्ज, पैकिंग इंचार्ज, टेलीकालर इत्यादि के पदों पर हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक आदि उत्तीर्ण अभ्यार्थियों का चयन किया गया।

 

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो.अनीता राठी, करियर काउंसलिंग व प्लेसमेंट सैल इंचार्ज डा. ममता सिंह ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाली छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भविष्य में महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाली छात्राओं के लिए इस प्रकार के रोजगार मेले का आगे भी आयोजन कराने का आश्वासन दिया।

 

शशि भूषण उपाध्याय, सेवायोजन के सहायक निदेशक, मेरठ मंडल मेरठ, ललित कुमार, नोडल अधिकारी, विवि सेवायोजन सूचना एवं मंत्रणा केन्द्र, ने भी नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाली छात्राओं को बधाई दी।

 

रोजगार मेले में आईक्यूएसी इंचार्ज प्रो दीप्ति कौशिक, प्रो. दीपा त्यागी, अनुशासन विभाग की समस्त टीम, करियर काउंसलिंग व प्लेसमेंट सेल के सदस्यों डा. वन्दना भारद्वाज, श्रीमति मीना राजपूत, डा. कुलज्योत्सना, डा.कविता गर्ग, तब्बसुम व महाविद्यालय की समस्त प्रवक्ताओं एवं तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हस्तिनापुर महोत्सव : बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

हस्तिनापुर के 76वें पुनर्निर्माण दिवस पर महोत्सव का आयोजन शारदा...

7 गेंदों में खत्म हो गई रोहित की पारी

नागपुर। टेस्ट और रणजी में बुरी तरह से फ्लॉप...

है बहुत अंधियारा, अब सूरज निकलना चाहिए

पीएम मोदी का खरगे पर कटाक्ष एजेंसी नई दिल्ली। राष्ट्रपति...

पहले भी भारतीयों को किया गया है डिपोर्ट

राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर एजेंसी नई दिल्ली:...