Thursday, October 30, 2025
HomeSports Newsईडन रोज को श्रेयस अय्यर से प्यार

ईडन रोज को श्रेयस अय्यर से प्यार

मुंबई। बिग बॉस 18 की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट रही ईडन रोज ( Edin रोज ) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने सरेआम इंडियन क्रिकेटर श्रेयस अय्यर से अपने प्यार का इजहार किया है। उन्होंने बताया कि वह श्रेयस अय्यर को बेहद पसंद करती हैं और मन ही मन में उनसे शादी कर चुकी हैं और क्रिकेटर को अपना पति भी मानती हैं। सिर्फ इतना ही नहीं खुद को उनके 2 बच्चों की मां भी मान बैठी हैं। ईडन रोज का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ईडन रोज यही नहीं रुकी उन्होंने श्रेयस अय्यर को लेकर और भी कई दिल की बात कही।

ईडन रोज ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि मैं श्रेयस अय्यर की दीवानी हूं। उन्हें अपना पति और खुद को उनकी पत्नी मानती हूं, सिर्फ इतना ही नहीं मैं तो खुद को उनके 2 बच्चों की मां भी मान बैठी हूं। मेरे दिल और दिमाग में श्रेयस अय्यर ही बसे हुए हैं। मैंने दिल को ये समझा लिया है कि मेरी उनसे शादी हो गई है और 2 बच्चे हैं, लेकिन मैं आज तक उनसे नहीं मिल पाई हूं। मुझे वह बेहद पसंद हैं।

वहीं, ईडन रोज ने आगे कहा, मैं जल्द ही अपने एग्स फ्रीज करवाने वाली हूं। मैं बच्चे चाहती हूं लेकिन मुझे नहीं पता कि वो शख्स कौन होगा और न ही मेरे अंदर किसी दूसरे शख्स के साथ शादी करने की भावना बची है। मैंने अपनी मां से कह दिया है कि उनके पति बहुत अच्छे थे लेकिन हो सकता है कि मेरा पति अच्छा न हो। इसलिए मैं अपने एग्स फ्रीज करवाऊंगी। मुझे बच्चों से प्यार है। मुझे अपने जैसे सुंदर बच्चे चाहिए। पुरुषों के बारे में कुछ खास पता नहीं है। बता दें, ईडन रोज एक इंडियन एक्ट्रेस, मॉडल और बिग बॉस 18 की एक्स वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हैं।

उन्होंने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की थी और फिर एक्टिंग की तरफ रुख कर लिया। वह साल 2020 में दुबई से भारत आई थीं और उन्होंने कुछ तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने रवि तेजा की फिल्म रावणासुर में एक स्पेशल डांस नंबर किया था। साथ ही 26 साल की ईडन रोज ने कुछ समय पहले ही साउथ की फेमस एक्ट्रेस नयनतारा के प्रोडक्शन कंपनी के तहत बनी फिल्म लव इंश्योरेंस कंपनी की शूटिंग पूरी की है। ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments