– बाइक बोट व मोनाड घोटाले में रात से चल रही कार्रवाई।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। कंकरखेड़ा में बाइक बोट घोटाला और मोनाड यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री मामले में कार्रवाई तेज हो गई है। बुधवार रात दिल्ली से पहुंची ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की शिवलोकपुरी कॉलोनी में आरोपी बिजेंद्र हुड्डा के आवास पर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की, जो लगातार 12 घंटे से जारी है। कार्रवाई के चलते पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

बिजेंद्र हुड्डा, इंचोली थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव का मूल निवासी है और कुछ समय से अपने परिवार के साथ शिवलोकपुरी में रह रहा था। उस पर बाइक बोट स्कीम के माध्यम से निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी और मोनाड यूनिवर्सिटी के नाम पर फर्जी डिग्री जारी करने के आरोप हैं। इस मामले में उसे पूर्व में पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

छापेमारी के लिए जब टीम पहुंची, तो घर के मुख्य गेट पर ताला लगा मिला। ईडी अधिकारियों ने ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया। इसके बाद कमरे खोले गए और दस्तावेजों व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की जा रही है। कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस भी पूरी मुस्तैदी से मौजूद रही।

इलाके में खबर फैलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा होने लगे, जिन्हें पुलिस ने समझाकर हटाया। ईडी के अधिकारी अभी तक बरामदगी व जब्ती को लेकर कुछ भी आधिकारिक बयान जारी नहीं कर रहे हैं, लेकिन कार्रवाई को महत्वपूर्ण कड़ी जोड़ने के रूप में देखा जा रहा है।




