spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 27, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeDelhi NewsED Summons Arvind Kejriwal: ED ने सीएम अरविंद केजरीवाल को भेजा आठवां...

ED Summons Arvind Kejriwal: ED ने सीएम अरविंद केजरीवाल को भेजा आठवां समन, 4 मार्च को पेशी के लिए बुलाया

-


नई दिल्ली: दिल्ली के कथित शराब घोटाले में ED ने दिल्ली सीएम केजरीवाल को 8वां समन भेजा है। केजरीवाल को जांच एजेंसी ने पूछताछ के लिए 4 मार्च को बुलाया है। इससे पहले ED ने अभी तक 7 बार समन भेजा लेकिन वे पेश नहीं हुए।

केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने 4 मार्च को सीएम केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले केजरीवाल को 7 समन भेजे जा चुके हैं। लेकिन उन्होंने इन्हें अवैध बताया और पेश नहीं हुए। ऐसे में अब ईडी ने 8वां समन भेजा है।

ED Summons Arvind Kejriwal

दिल्ली की आबकारी नीति में घोटाले के आरोप लगे हैं। इस मामले में सीबीआई जांच कर रही है। वहीं, इस केस में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से ईडी जांच में जुटी है। केंद्रीय एजेंसियों ने अब तक इस मामले में आप के दो बड़े नेताओं मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को गिरफ्तार किया है। ईडी केजरीवाल को बुलाने के लिए 7 समन भेज चुकी है।

इससे पहले ईडी ने 22 फरवरी को केजरीवाल को 7वां समन भेजकर 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन केजरीवाल पेश नहीं हुए। आम आदमी पार्टी ने कहा था कि मामला कोर्ट में लंबित है और इसकी सुनवाई 16 मार्च को है। ED को रोजाना समन भेजने की जगह कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए।

ईडी ने कब-कब समन भेजे

कब भेजासमनपेश हुए या नहीं
2 नवंबरपहला समनपेश नहीं हुए
21 दिसंबरदूसरा समनपेश नहीं हुए
3 जनवरीतीसरा समनपेश नहीं हुए
17 जनवरीचौथा समनपेश नहीं हुए
2 फरवरी5वां समनपेश नहीं हुए
14 फरवरी (19 फरवरी को बुलाया)6वां समनपेश नहीं हुए
22 फरवरी (26 फरवरी को बुलाया)7वां समनपेश नहीं हुए
27 फरवरी (4 मार्च को बुलाया)8वां समन(पेश होने पर सस्पेंस)

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts