- हापुड़ अड्डा चौराहा से आगे हापुड़ रोड़ पर दुकानों के सामने खड़े हो रहे हैं ई-रिक्शा।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। हापुड़ बस अड्डा चौराहा से आगे हापुड़ रोड पर ई-रिक्शा के अवैध स्टैंड ने व्यापारियों का व्यापार ठप कर दिया है। हालात ये है कि इन दुकानदारों की दुकान पर ग्राहकों को पार्किंग तो दूर, दुकान में घुसने तक में भारी मशक्कत करनी पड़ती है। जिससे सीधे-सीधे व्यापार प्रभावित हो रहा है। आला अधिकारियों से शिकायत के बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई आज तक नहीं हुई है।
यूं तो ट्रेफिक पुलिस विभाग के पास शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर कोई बेहतर प्लान नहीं है। जिसके चलते शहरवासी रोजाना ही जाम के झाम में परेशान होते हुए नजर आते हैं। लेकिन शहर के कुछ इलाकों में जाम की समस्या लोगों के लिए नासूर बनती जा रही है। ऐसा ही एक इलाका है हापुड़ अड्डा, जहां ई-रिक्शा और आटो की बढ़ती संख्या को लेकर और सड़कों के बीचोंबीच अपने वाहन खड़े करने को लेकर यहां ना केवल स्थानीय दुकानदार परेशान हैं, बल्कि यहां से निकलने वाले राहगीरों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
अन्य दिनों की तरह गुरुवार को भी शहर के कई प्रमुख बाजारों में भयंकर जाम लगा रहा। हापुड अड्डे से सौ मीटर के दायरे में वाहन खड़े होने से चौतरफा जाम लगा रहा। स्थानीय दुकानदारों का आरोप है कि, वह जाम के झाम को लेकर कई बार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं।
बावजूद इसके आज तक उनकी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ। जिसके चलते स्थानीय दुकानदारों में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी बढ़ती जा रही है।
दुकानदारों का कहना है कि, यहां वाहनों की लंबी लाइनें लगी रहती है। लेकिन सबकुछ जानते हुए भी अधिकारी आंखों पर पट्टी बांध कर बैठे हैं। वहीं, इस मामले में एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्रा का कहना है कि ट्रैफिक की स्थिति देखकर ही यातायात में परिवर्तन किया जा रहा है। हापुड अड्डे से आटो और ई-रिक्शा सौ मीटर की दूरी पर रखने के आदेश दिए हैं। उससे हापुड़ अड्डे पर लगने वाले जाम से निजात मिल रही है।
लेकिन हापुड़ अड्डे को जाम से निजात मिलने के साथ ही आगे खड़े होने वाले ई-रिक्शाओं से जो व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है। उस पर एसपी ट्रैफिक चुप्पी साधते नजर आए। वहीं व्यापारियों का कहना है कि वह इस मामले में एसएसपी, एसपी ट्रैफिक से मिलकर शिकायत दर्ज करा चुके हैं। आरोप है कि यह अवैध स्टैंड नौचंदी थाना पुलिस की सांठगांठ से बना हुआ है।