– रोडवेज को टक्कर मारी, तलाशी के दौरान पुलिस से भिड़ा, बोला कि मैं नशा करता हूं।
शाहजहांपुर। बरेली हिंसा के मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर रजा का बेटा फरमान रजा ड्रग्स और सिरिंज के साथ पकड़ा गया है। मंगलवार देर शाम वह कार से प्रयागराज जा रहा था। शाहजहांपुर में लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर उसने आगे चल रही सीतापुर डिपो की बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा टूट गया। हालांकि, फरमान को चोट नहीं आई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को फरमान की हरकतों पर शक हुआ। डिक्की खोलने के लिए कहा गया तो वह पुलिसवालों से भिड़ गया। हंगामा होने लगा।

पुलिस ने कार से एक सूटकेस बरामद किया। तलाशी लेने पर उसमें एक पुड़िया में आधा ग्राम ड्रग्स और एक सिरिंज मिली। एएसपी ग्रामीण दीक्षा भंवरे और अन्य अधिकारियों ने उससे पूछताछ की। फरमान ने कबूल करते हुए कहा कि मैं ड्रग्स इस्तेमाल करता हूं। उसे हिरासत में लिया गया है। उसका मेडिकल कराया गया है।
बरेली में 26 सितंबर, 2025 को हिंसा हुई थी। हिंसा भड़काने के आरोप में तौकीर रजा को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद से वह फतेहगढ़ जेल में बंद है। उसकी जमानत के लिए फरमान को प्रयागराज में अधिवक्ता से मिलना था। मंगलवार रात वह कार से वहां जा रहा था, लेकिन शाहजहांपुर पहुंचने पर अचानक उसका कार्यक्रम बदल गया।
हादसा तिलहर थाना क्षेत्र के कछियानी खेड़ा के पास हुआ। फरमान रजा खां अपनी वर्ना कार से मंगलवार की रात करीब 9 बजे नेशनल हाईवे पर कछियानी खेड़ा के पास पहुंचा था, तभी उसने कार को रोडवेज बस के पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद फरमान रजा कार में बैठा रहा।
जानकारी मिलते ही तिलहर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सबसे पहले कार सवार युवक को पकड़ा। उसके अपना नाम फरमान रजा बताया। कहा, वह तौकीर रजा खां का बेटा है। पुलिस ने डिक्की खोलने के लिए कहा तो फरमान रजा ने मना कर दिया। बहाने बनाने लगा। पुलिस ने सख्ती दिखाई और एएसपी ग्रामीण दीक्षा भंवरे भी मौके पर पहुंच गईं।
पुलिस ने डिक्की खुलवाकर उसमें से एक सूटकेस बरामद किया। पुलिस सूटकेस और फरमान रजा को थाने लेकर आ गई। यहां उससे पूछताछ की गई। बैग से पुलिस ने एक सफेद रंग का पाउडर बरामद किया है। वह ड्रग्स बताया जा रहा है।
साथ ही बैग के अंदर से एक सिरिंज भी मिली है। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर फरमान रजा बताया कि वह खुद इस ड्रग्स का इस्तेमाल करता है। एएसपी ग्रामीण दीक्षा भंवरे ने बताया आरोपी फरमान रजा को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।


