Home CRIME NEWS ड्रग इंस्पेक्टर ने चलाया छापेमारी अभियान, फर्जी स्टोर संचालक ताले लगाकर हुए...

ड्रग इंस्पेक्टर ने चलाया छापेमारी अभियान, फर्जी स्टोर संचालक ताले लगाकर हुए फरार

0

मेरठ- शुक्रवार(18 अक्टूबर) को समर गार्डन में ड्रग्स इंस्पेक्टर पीयूष शर्मा और प्रियंका चौधरी ने पुलिस बल के साथ मिलकर कई मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान कई मेडिकल स्टोरों से सैंपल लिए गए, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। छापेमारी की खबर फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। और अधिकांश मेडिकल स्टोर संचालक अपने-अपने स्टोर बंद कर फरार हो गए।

ड्रग्स इंस्पेक्टर पीयूष शर्मा ने बताया कि अभियान अब लगातार जारी रहेगा, और जिन मेडिकल स्टोर्स के पास वैध लाइसेंस नहीं होगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि बिना लाइसेंस के किसी भी स्टोर को संचालित नहीं होने दिया जाएगा और दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ड्रग्स इंस्पेक्टर प्रियंका चौधरी ने भी बताया कि जिनके पास लाइसेंस नहीं है, उन्हें जल्द से जल्द लाइसेंस प्राप्त करना चाहिए। अगर कोई बिना लाइसेंस के काम करता पाया गया, तो वह कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि छापेमारी जिले भर में चल रही है। जिसके चलते ड्रग्स के अवैध कारोबार और वितरण पर रोक लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

बता दें कि ड्रग्स विभाग की कार्रवाई से मेडिकल स्टोर संचालकों में दहशत का माहौल है। फर्जी तरीके से बैगर लाइसेंस के संचालन करने वाले कैमिस्ट छापेमारी की खबर सुनते ही स्टोर बंद कर भाग गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here