- उत्तराखंड का एक आरोपी गिरफ्तार।
बिजनौर। रेहड़ थाना पुलिस ने हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे पर बड़ी कार्रवाई की है। बादीगढ़ चौराहे के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक स्विफ्ट कार से 1760 नशीले कैप्सूल बरामद किए। पुलिस ने कार में सवार उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के कस्बा महुआ डाबरा निवासी 35 वर्षीय इमरान हुसैन को गिरफ्तार किया है। इमरान रहमत उल्लाह का पुत्र है।
थानाध्यक्ष विकास कुमार और एसआई भीम सिंह की टीम शाम 6 बजे नई कॉलोनी के पास चेकिंग कर रही थी। आरोपी के पास से 74 डिब्बों में नशीली दवाएं मिलीं। सूचना मिलने पर बिजनौर के ड्रग इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंचे।
पुलिस और औषधि निरीक्षक मामले की जांच कर रहे हैं। जांच में पता लगाया जा रहा है कि आरोपी इतनी बड़ी मात्रा में नशीले कैप्सूल कहां से ला रहा था। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि किन-किन मेडिकल स्टोर पर इनकी सप्लाई की जा रही थी।



