Monday, October 13, 2025
HomeEducation Newsपेयजल एवं स्वच्छता मानव जीवन का अभिन्न अंग: प्रो मनोज रावत

पेयजल एवं स्वच्छता मानव जीवन का अभिन्न अंग: प्रो मनोज रावत


शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ कॉलेज के सरस्वती महिला छात्रावास में इनर व्हील क्लब आफ मेरठ के द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रोजेक्ट किया गया। जिसमें इनर व्हील क्लब मेरठ की अध्यक्ष अंजू पांडे, सचिव रूपा रस्तोगी, वाइस चेयरमैन प्रिया टंडन एवं शालिनी गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ो छात्राओं ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मेरठ कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर मनोज कुमार रावत ने कहा की स्वच्छ पेयजल एवं शारीरिक स्वच्छता मानव जीवन के अभिन्न अंग है और कोई भी समाज इन दोनों के अभाव में उन्नति नहीं कर सकता। प्रोफेसर रावत ने इनर व्हील क्लब मेरठ की अध्यक्ष, सचिव इत्यादि अधिकारियों का सम्मान करते हुए बताया की समाज में 50% महिलाएं हैं, यदि महिलाओं से संबंधित मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जाए तो कोई भी समाज आधुनिक नहीं बन सकता।

उन्होंने सरस्वती महिला छात्रावास की वार्डन डॉक्टर श्वेता जैन एवं मेरठ कॉलेज के प्रेस प्रवक्ता प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज के साथ मिलकर सरस्वती महिला छात्रावास में वाटर कूलर का उद्घाटन किया और उपस्थित 100 से भी अधिक छात्राओं को सेनेटरी पैड के पैकेट वितरित किए।

प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा की महिलाओं के जीवन में शारीरिक स्वच्छता का महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष अंजू पांडे एवं सचिव रूपा रस्तोगी का धन्यवाद ज्ञापित किया कि उन्होंने अपने सामाजिक सशक्तिकरण के प्रोजेक्ट के तहत मेरठ कॉलेज के महिला छात्रावास को चुना।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments