Home Health news मौखिक शोध पत्र प्रस्तुति में मेडिकल कॉलेज मेरठ की डा सामिया पुरस्कृत

मौखिक शोध पत्र प्रस्तुति में मेडिकल कॉलेज मेरठ की डा सामिया पुरस्कृत

0

मेरठ। मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डा वी डी पाण्डेय ने बताया कि बरेली में मेडिसिन की प्रमुख कॉन्फेस UPAPICON 2023 का आयोजन हुआ।

जिसमें मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष (प्रोफेसर) डॉ० आभा गुप्ता व (प्रोफेसर ) डॉ० अरविन्द कुमार ने प्रतिभाग किया तथा विभाग की डॉ० सामिया फैज जूनियर रेजिडेन्ट तृतीय वर्ष ने 40वें वार्षिक सम्मेलन UPAPICON – 2023 में शोध पत्र मौखिक रूप से प्रस्तुति में अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया।

 

 

उन्होंने एक तृतीयक देखभाल केन्द्र (टरसरी सेंटर) में मधुमेह के मामलों और गैर मधुमेह नियन्त्रण के बीच कोरोनरी धमनी कैल्शियम स्कोर द्वारा कार्डियोवास्कुलर जोखिम की तुलना विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। मौखिक प्रस्तुति में उन्होंने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस सीएसी स्कोरिंग से हम बिना लक्षण वाले व्यक्तियों में हृदय सम्बन्धि घटना के जोखिम का आकलन कर सकते है। कार्डियोवास्कुलर रोग के जोखिम का शीघ्र पता लगाने के लिए सीएसीएस को गैर-अक्रामक तरीकों में से एक रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। हम इस स्कोर के साथ कार्डियोवास्कुलर रोग के जोखिम का आकलन कर सकते हैं, यह स्पर्शोन्मुख व्यक्तियों में कार्डियोवास्कुलर रोग के जोखिम का आकलन करने के लिये गैर-अक्रामक तरीकों में से एक है, हमें इनके लिए केवल एमडीसीटी की आवश्यकता है।

 

 

हालांकि रोगियों में कार्डियोवास्कुलर रोग जोखिम का आकलन करने के लिए विभिन्न प्रकार के सीएसीएस इन सभी विधियों में सबसे अधिक संवेदनशील है। सीएसी स्कोर फ्रेमिंग जोखिम स्कोर, सी- रिएक्टिव प्रोटीन स्तर और कैरोटिड इंटिमा मीडिया मोटाई पर प्रदर्शित श्रेष्ठता के साथ प्रमुख हृदय संबंधी घटना के जोखिम का एक स्वतंत्र भविष्यवक्ता है।

प्रधानाचार्य डा आर सी गुप्ता ने पुरस्कार प्राप्ति पर डा आभा गुप्ता, डा सामिया फैज एवम समस्त मेडिसिन विभाग को बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here