- जानलेवा हमले में पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लाल दयाल पब्लिक स्कूल, खतौली के उपप्रबंधक ने मेरठ के प्रसिद्ध चिकित्सक डा. मलय शर्मा और उनकी भाभी पर उनके स्कूल पर कब्जा करने का प्रयास का आरोप लगाया है। यही नहीं उन्होंने अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले में भी पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायत भेजी है।
उप प्रबंधक राजवीर सिंह वर्मा ने बताया कि 19 मई 2025 को वह अपने स्कूल में बने मंदिर में पूजा कर रहा थे, तभी कुछ व्यक्तियों ने स्कूल में घुसकर प्राणघातक हमला किया और मरणासन्न स्थिति में छोड़कर चले गए। इस मामले में स्कूल की तत्कालीन प्रधानाचार्य ममता दत्त शर्मा समेत पीटीआई व कुछ अन्य बाहरी लोग शामिल थे, जो वारदात के वक़्त सीसीटीवी फुटेज में भी स्पष्ट दिखाई दे
रहे हैं।
इस संबंध में थाना खतौली में मुकदमा दर्ज करा दिया गया था। एक माह से ज्यादा की अवधि बीत जाने के बावजूद मुख्य अभियुक्ता समेत अन्य के विरुद्ध थाना खतौली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। क्योंकि थाना खतौली के सीओ रामाशीष यादव और थाना प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा समेत अन्य पुलिसकर्मी आरोपियों से सांठ गांठ किए हुए हैं।
उन्होंने बताया कि ममता दत्त शर्मा के खिलाफ वह पहले भी कई बार सीओ और कोतवाल को लिखित शिकायत दे चुका था लेकिन इन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की थी जिसके कारण इनके हौंसले बढ़ गए और इन्होंने मुझ पर जानलेवा हमला कर दिया ।
आरोप लगाते हुए कहा कि ममता दत्त शर्मा के सगे जीजा मेरठ निवासी डॉक्टर मलय शर्मा के खिलाफ मेरठ के विभिन्न थानों में महिला से छेड़छाड़, मारपीट व अचल सम्पत्तियों पर कब्जे जैसे आरोप में गंभीर मुकदमे दर्ज होते रहे हैं। इन मुकदमों में डॉ. मलय व उनकी पत्नी मृदुला शर्मा जमानत पर रिहा हैं। मलय शर्मा और ममता दत्त शर्मा मेरे स्कूल पर भी कब्जा करना चाहते हैं।
पुलिस की सांठगांठ इस बात से पता चलती है कि उनके ऊपर हुए हमले के मामले में पुलिस ने न्यायालय से स्टे आने तक उनकी गिरफ्तारी नहीं की। अब पुलिस ममता दत्त शर्मा और इसके सहयोगियों को मुकदमे से बाहर निकालने का भी षड्यंत्र कर रही है। उन्होंने आरोपियों से जान का खतरा बताते हुए न्याय दिलाने की मांग की है।