Home Trending घरेलू बाजारों में तेजी जारी, निफ्टी नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर

घरेलू बाजारों में तेजी जारी, निफ्टी नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर

0

मुंबई। वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख और विदेशी कोषों के सतत प्रवाह के बीच घरेलू बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही। वहीं निफ्टी अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 96.15 अंक चढ़कर 70,024.68 पर पहुंच गया। निफ्टी 34.40 अंक उछलकर 21,031.50 के रिकॉर्ड स्तर पर रहा।

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फाइनेंस के शेयर लाभ में रहे।

भारती एयरटेल, इंफोसिस, लार्सन एंड टुब्रो और मारुति के शेयर नुकसान में रहे।

अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की लाभ में रहे।

अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76.27 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,261.13 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here