Friday, August 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ मेडिकल अस्पताल में घूमते कुत्ते, मरीजों में खौफ

मेरठ मेडिकल अस्पताल में घूमते कुत्ते, मरीजों में खौफ

  • अव्यवस्थाओं से जूझ रहे अस्पताल में पीने के पानी की किल्लत, लिफ्ट भी बंद।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा है। यहां मरीजों और तीमारदारों की परेशानी बढ़ती जा रही है। ओपीडी में मरीजों के बीच कुत्ते घूमते रहते हैं। इनसे हमेशा जान का खतरा बना रहता है। लिफ्ट लगी है, लेकिन वो चलती नहीं है।

यहां की ओपीडी में रोजाना करीब 4000 मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। दूर-दराज से आए ये मरीज जरूरी सुविधा न मिल पाने के कारण परेशान हैं। पिछले दिनों ही अस्पताल में पानी की किल्लत हो गई थी। टुल्लू पंप एकाएक बंद होने से मरीजों व तीमारदारों को पानी की दिक्कत झेलनी पड़ी। बल्कि आॅपरेशन भी टालने पड़े।

मरीजों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। सरकार ने हमारे लिए अस्पताल बनाया है, लेकिन सुविधाएं कुछ नहीं हैं। अस्पताल में दूसरी, तीसरी मंजिल पर जाने के लिए लिफ्ट तो लगी है, लेकिन वो अक्सर बंद ही रहती है। मरीजों को उसका कोई फायदा नहीं हो रहा। मरीज को पैदल चढ़कर ही ऊपर की मंजिलों पर जाना पड़ता है। इससे उनकी परेशानी और बढ़ जाती है। मरीजों की सुविधा के लिए लगाई गई लिफ्ट भी बंद ही रहती हैं।

अस्पताल में जहां लोग पर्चा बनवाने के लिए लाइन में लगते हैं वहां पर कुत्तों का आतंक है। मरीजों, तीमारदारों को हर वक्त खतरा रहता है कहीं आवारा कुत्ते उन्हें काटकर घायल न कर दें। अक्सर कुत्ते तीमारदारों का सामान उठाकर भाग जाते हैं। खाने की चीजें दवाओं के थैले भी ले जाते हैं। ये कुत्ते वार्डों में भी चले जाते हैं। ऐसे में यहां मरीजों के साथ छोटे बच्चे भी रहते हैं। मरीजों का कहना हैं कि यहां कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं रहता हैं।

लाइट के कारण हो जाती है समस्या

अस्पताल के सीएमएस डॉ. धीरज राज बालियान का इन अव्यवस्थाओं पर कहना है कि, कई बार लाइट में कट लग जाने के कारण कभी-कभी लिफ्ट में कुछ समस्या हो जाती है। बाकी अस्पताल में सभी व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही हैं। कुत्तों के लिए हम नगर निगम को पहले भी कह चुके हैं। निगम यहां अभियान चलाता है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments