शारदा रिपोर्टर मेरठ। पश्चिम बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के चिकित्सकों में खासा रोष है। चिकित्सकों की सुरक्षा की मांग उठाते हुए आईएमए के दर्जनों सदस्यों ने शनिवार को 24 घंटे के लिए ओपीडी ठप्प करने का ऐलान करते हुए पैदल मार्च निकाला और कमिश्नरी चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपा।
दरअसल, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सरकारी अस्पताल की महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के विरोध में देश भर में शनिवार को डॉक्टर हड़ताल पर रहे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने कहना है कि, शनिवार सुबह 6 बजे से हड़ताल शुरू होकर रविवार सुबह 6 बजे तक चलेगी। कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से कथित दुष्कर्म व हत्या के विरोध में शुक्रवार को आईएमए ने 24 घंटे हड़ताल का आह्वान किया गया था। अब तक हुई जांच को भी एसोसिएशन ने संतोषजनक नहीं माना है।
एसोसिएशन का कहना है कि साक्ष्य मिटाने का प्रयास भी हुआ है। शनिवार सुबह 6 बजे से रविवार सुबह 6 बजे तक ठप्प रही। जिसके चलते आईएमए के दर्जनों सदस्यों ने शनिवार सुबह पैदल मार्च निकाला और पीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम दीपक मीणा को सौंपा।