Home उत्तर प्रदेश Meerut भाकियू के धरने पर ब्रेक: डीएम ने बनाई कमैटी, 10 दिन...

भाकियू के धरने पर ब्रेक: डीएम ने बनाई कमैटी, 10 दिन के अंदर चुनाव आयोग को भेजी जाएगी रिपोर्ट

0

मेरठ– मेरठ के परतापुर थाने में करीब 15 दिन से गन्ना समिति के चुनाव में पर्चे निरस्त करने को लेकर चल रहा किसानों का धरना बुधवार देर रात डीएम के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। बुधवार देर रात परतापुर थाने में पहुंचे डीएम ने किसानों को जल्द मामले की जांचकर रिपोर्ट आयोग को भेजने की बात कही और समाधान के लिए 10 दिन का समय मांगा। घंटों की गहमागहमी के बाद भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों को 10 दिन का समय देकर करने को समाप्त कर दिया। किसान परतापुर थाने में लगे अपने तंबुओं को उखाड़ कर अपने घरों के लिए रवाना हो गए।

बुधवार देर रात ऊर्जा मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर और डीएम दीपक मीणा सहित एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा परतापुर थाने में धरना दे रहे भाकियू के किसानों के बीच पहुंच गए। इस दौरान डीएम दीपक मीणा ने किसानो से धरना समाप्त करने की बात कही। डीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी समिति चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के आदेश पर सहकारी गन्ना विकास समिति मोहद्दीनपुर में धांधली का आरोप लगा है इस संबंध में जांच के लिए एक कमेैटी का गठन किया गया है। कमेटी में एडीएम वित्त और राजस्व सूर्यकांत त्रिपाठी की अध्यक्षता में दो सदस्य कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी 10 दिन के अंदर रिपोर्ट तैयार कर उन्हें देगी जिसके बाद डीएम रिपोर्ट को चुनाव आयोग को भेजकर जल्द से जल्द मामले में समाधान कराने का प्रयास करेंगे।

किसानों ने शुक्रवार को टोल प्लाजा पर धरना देकर टोल फ्री करने की धमकी दी थी। इसी को लेकर प्रशासन हरकत में आया और बुधवार देर रात धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों से वार्ता की डीएम के आश्वासन के बाद भाकियू के जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने धरने को समाप्त कर दिया। अनुराग चौधरी के आदेश के बाद किसानों ने परतापुर थाने में चल रहे धरने को समाप्त कर दिया और वह अपने तंबू उखाड़ कर अपने घरों के लिए रवाना हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here