Home उत्तर प्रदेश Lucknow UP: पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाई गई दीपावली

UP: पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाई गई दीपावली

0

लखनऊ। यूपी में धूमधाम से दिवाली मनाई गई। लखनऊ, कानपुर, वाराणसी समेत सभी जिलों में जश्न का माहौल रहा। वाराणसी में अस्सी घाट पर 1100 दीप जलाए गए। गंगा आरती के दौरान आतिशबाजी हुई। विश्वनाथ कॉरिडोर को दुल्हन की तरह सजाया गया।
मथुरा में बांके बिहारी मंदिर ने राजा रामचंद्र रूप में दर्शन दिए। उन्होंने धनुष-बाण भी धारण किया। यहां भक्तों ने दीपदान भी किया। अयोध्या में रामलला ने डिजाइनर कपड़े पहने। वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने भगवान राम की आरती उतारी। शाम को लक्ष्मी-गणेश और कुबेर भगवान के पूजन के बाद हर घर और गली-मोहल्ला दीपों की रोशनी से जगमग हो गया।

आसमान में शानदार आतिशबाजी का नजारा देखने को मिला। दीपावली पर बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह में दीपमाला से बाबा का श्रृंगार कर सप्तऋषि आरती की गई। दिवाली के मौके पर वाराणसी पुलिस ने अनोखी पहल की। लंका थाने की पुलिस ने थाना परिसर में ही 2100 दीप जलाए। चित्रकूट में दीपावली अमावस्या पर लाखों श्रद्धालु देश के कोने-कोने से पहुंचे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here