spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeन्यूज़दिव्या ने बताया क्यों शादी नहीं की

दिव्या ने बताया क्यों शादी नहीं की

-

मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर और टैलेंटिड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की है। वो 47 साल की हैं और सिंगल हैं। उन्होंने बताया कि उनके दोस्त अक्सर उनसे पूछते हैं कि वो सिंगल क्यों हैं और एक्ट्रेस के पास इसका केवल एक ही जवाब होता है। भाग मिल्खा भाग फेम एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने हाल ही में हिंदी रश को एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने शादी पर अपने विचार रखे।

उन्होंने कहा कि अगर आपको अच्छा पार्टनर मिलता है तो बढ़िया है। अगर नहीं, तो भी जिंदगी खूबसूरत है। दिव्या दत्ता ने आगे कहा कि एक बेकार शादी में रहने से बेहतर है कि आप खुद का ख्याल रखें। किसी रिश्ते में खुद को नीचा दिखाने के बजाय, खुद से प्यार करना बेहतर है। एक्ट्रेस ने कहा कि बहुत से मर्द उनकी तरफ आकर्षित होते हैं और उन्हें अटेंशन देते हैं जिसे वो एंजॉय करती हैं लेकिन एक रिलेशनशिप तब ही बनना चाहिए जब आप कनेक्ट कर सकें। दिव्या ने कहा- आपको लगता है कि वह व्यक्ति आपका हाथ थाम सकता है। अगर ऐसा नहीं होता तो मेरे आसपास बहुत सारे प्यारे दोस्त हैं और मैं भी खुद के लिए हूं क्योंकि मैंने बहुत गलत हाथ पकड़े हैं तो आप ऐसा सीखते हैं।

दिव्या दत्ता ने आगे कहा कि जिंदगी में ट्रायल और एरर लर्निंग होती है। मैंने बहुत सी फैमिली फिल्में की और शादी और करवा चौथ वाली फीलिंग रखती थीं लेकिन एक समय आता है जब आपको लगता है, आप बाहर पूर्णता की तलाश करते हैं जो जरूरी नहीं है।

वो भी सीखते हैं। वो भी आप सीखते हैं कि अच्छा लाइफ पार्टनर आएगा ऐसा जरूरी नहीं है। आप पूर्णता अपने आप में ढूंढते हैं, तब आप कोई आकर उस चीज को संजो सकता है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts