Wednesday, April 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutउद्यमियो की समस्याएं प्राथमिकता से निस्तारित करें: डीएम

उद्यमियो की समस्याएं प्राथमिकता से निस्तारित करें: डीएम

  • जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला उद्योग बंधु की बैठक।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक आहूत की गई। सर्वप्रथम उपायुक्त उद्योग द्वारा जिलाधिकारी महोदय व अन्य अधिकारीगण एवं औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार द्वारा किया गया।

बैठक में एजेण्डा के अनुसार उद्यमियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। गगोल रोड़ पर स्थित औद्योगिक इकाईयों की समस्या यथा सडकों एवं क्षतिग्रस्त नालियों की सफाई/निर्माण के संबंध में नगर निगम द्वारा अवगत कराया गया कि सड़क निर्माण आदि टैण्डर के बाद एग्रीमेंट प्रक्रियाधीन है। मैसर्स सिमप्लैक्स इंजीनियर्स के प्रकरण में नगर निगम द्वारा अवगत कराया गया कि नाले की सफाई करायी गयी है। निर्देश दिये गये कि नाले की सफाई मैन्युअल रूप से भी करायी जाये, ताकि नाले की सम्पूर्ण सिल्ट निकल जाये।

दिल्ली रोड़ के सौंदर्यकरण के लिए जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम एवं मेविप्रा को संयुक्त रूप से निर्देश दिये गये कि आरआरटीएस से समन्वय स्थापित करते हुए मेट्रो के काम के साथ नगर निगम एक योजना बनायें। जिसमें सड़क पर रेलिंग/पिलरों पर पेटिंग करा लें ताकि आने वाले समय में दिल्ली रोड़ पर अतिक्रमण की सम्भावना न रहें व सड़क का सौंदर्यकरण भी हो जाये।

लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधि द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर में अतिक्रमण व रोड़ी बजरी विक्रेताओं द्वारा अवक्रमित की गई सड़क की समस्या के संबंध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा नगर निगम को निर्देश दिये कि वह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ट्रांसपोर्टर व रोडी बजरी
विक्रेताओं की एक बैठक आहूत कर लें जिसमें सड़क किये गये अतिक्रमण को न हटाये जाने पर की जाने वाली प्रशासनिक कार्यवाही के विषय में स्पष्ट रूप से अवगत करा दिया जाये।

आईआईए भवन के सामने सामने खड़े ट्रको की समस्या के विषय में प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा नियमानुसार कार्यवाही कर दी गई है। भूड़बराल बम्बे की पटरी पर बैठक में उपस्थित अधिशासी अभियंता को बम्बे की पटरी वाली सड़क पर मिट्टी डालकर रोलर चलाने के निर्देश दिये गये।

बैठक में उपस्थित अधिशासी अभियंता, प्रांखण्ड लोनिवि को छतरी वाले पीर पर 20 मीटर की सड़क को दुरूस्त करने व वर्षा के कारण सड़क के गढड़ों को तत्काल भरवाने के निर्देश दिये गये। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसो द्वारा व्यापार के लिए फ्लैटिड काम्पलैक्स एवं ज्वलेरी पार्क के संबंध में अवगत कराया कि मेविप्रा द्वारा एक आॅनलाईन सर्वे फार्म जारी किया गया है। जिसमें लगभग 125 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा इस पर मेविप्रा को ज्वैलरी पार्क के निर्माण हेतु अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

बैठक में तमाम विभागीय अधिकारियों के साथ ही औद्योगिक संगठनों से गौरव गुप्ता, सुमनेश अग्रवाल, राजकुमार बंसल, गिरीश कुमार, रविन्द्र एलेन, रवि प्रकाश अग्रवाल, विजय आनन्द अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, मतीन अंसारी, बुन्दू खॉ अंसारी, लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी व अन्य उद्यमीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments