मेरठ। लोकसभा चुनाव की तैयारी के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में मतगणना केंद्र बनाए जाने के दृष्टिगत संबंधित समस्त अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।
मतगणना केंद्र पर तैयारियो की समीक्षा करते हुये उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, पानी, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, स्ट्रांग रूम, कंट्रोल रूम, मतगणना टेबल, बैठने की व्यवस्था, मतपेटिका/ईवीएम जमा करने तथा टेबिल तक पहुंचाने इत्यादि के संबंध में संबंधित अधिकारियो को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इसके साथ ही एनआईसी मेरठ में लोकसभा चुनाव में मेरठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र ( किठौर, मेरठ कैट, मेरठ शहर, मेरठ दक्षिण और हापुड़) की ईवीएम, वीवीपैट मशीनों का आॅनलाईन द्वितीय रैंडमाइजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा द्वारा सामान्य प्रेक्षक गुरिन्दर पाल सिंह सहुता तथा पुलिस प्रेक्षक दीपक पाण्डेय एवं संबंधित एआरओ तथा समस्त प्रत्याशी/प्रतिनिधिगण के समक्ष किया गया।