– जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट को दिए निर्देश
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को पारदर्शी, निष्पक्ष, सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देशन में लगातार कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
जिसके तहत सोमवार को एनएएस डिग्री कालेज में सैक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटो का प्रशिक्षण कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा मतदान केंद्रों पर शौचालय, पानी, प्रकाश, बूथ पर शेड व बैठने की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरूस्त करने तथा रूटचार्ट बनाने व आचार संहिता का अनुपालन कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, सीडीओ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी व सैक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।