शारदा रिपोर्टर मेरठ। राष्ट्रीय लोक दल ने बड़ा एक्शन हुआ है। यहां रालोद ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला व नगर कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है। युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम के बाद ये कार्रवाई की गई है।
राष्ट्रीय लोकदल के युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में अनुशासनहीनता और निष्क्रियता के कारण युवा जिला अध्यक्ष प्रशांत चौधरी और युवा नगर अध्यक्ष हेमंत कुमार की कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है। रालोद युवा के क्षेत्रीय अध्यक्ष आसिफ चौधरी ने पार्टी के निर्देश पर यह कार्रवाई की है।
प्रेस को जारी बयान में उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल(युवा) राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिनय चौधरी का शुक्रवार को मेरठ आगमन के बाद युवा प्रकोष्ठ की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया लेकिन कार्यक्रम में भारी अनुशासनहीनता हुई तथा युवा संगठन भी निष्क्रिय पाया गया। इस कारण मेरठ के जिला तथा महानगर की कमेटी भंग कर दी गई है।