- जिम संचालक ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए आरोपी को बताया झूठा।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में जिम में हुए एक हादसे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद गहराता जा रहा है। शकूर नगर के रहने वाले कासिफ अली ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनके नाम से झूठे आरोप लगाकर, उन्हें मानसिक और सामाजिक रूप से परेशान किया जा रहा है।
कासिफ अली ने बताया कि कुछ समय पहले एक्सीडेंट में उनकी कूल्हे की हड्डी टूट गई थी, जिस कारण वह घर पर आराम कर रहे थे। उन्होंने अपने जिम को गली में ही रहने वाले सादिक कुरैशी नाम के व्यक्ति को किराये पर दिया हुआ था।
बीती 6 जून की रात अमन पुत्र कमरूद्दीन निवासी खत्ता रोड गुलजार ईब्राहीम की मौत जिम में कसरत करते समय करंट लगने से हो गई थी।
उस समय कासिफ अली अपने घर पर मौजूद थे और चलने-फिरने में असमर्थ थे। हादसे के बाद अमन के पिता ने आपसी समझौते के तहत लिखित बयान भी दिया कि उन्हें कोई कार्रवाई नहीं करनी है।
लेकिन अब मृतक अमन का पिता कमरूद्दीन उन्हें फंसाने के लिए पुलिस को झूठे आवेदन देकर दबाव बना रहा है। पीड़ित कासिफ ने बताया कि जिस दिन हादसा हुआ, उस दिन वे छुट्टी पर थे और इलाज के लिए न्यूटिमा अस्पताल में भर्ती थे।
कासिफ का कहना है कि कमरूद्दीन लगातार उन्हें झूठे मामलों में फंसाने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को धक्का लग रहा है और वे मानसिक तनाव में जी रहे हैं।