– भाजयुमो जिलाध्यक्ष की गाड़ी के आगे लगाई गाड़ी, पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस
बिजनौर। भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रोबिन चौधरी और कारोबारी खालिद के बीच गाड़ी हटाने को लेकर विवाद हुआ। घटना बिजनौर इंटर कॉलेज के पास रात करीब 10:20 बजे की है।
रोबिन चौधरी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह धामपुर से लौट रहे थे। वह अपने मित्र तुषार मलिक को आवास विकास कालोनी छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान खालिद आरा मशीन वाले, उनके बेटे अब्दुल्ला और 3 अन्य लोगों ने उनकी कार के आगे अपनी गाड़ी लगा दी।
आरोप है कि विरोधियों ने भाजपा नेता को गालियां दीं। उन्होंने कल की पथराव की घटना में मुस्लिमों के खिलाफ मुकदमा लिखवाने का जिक्र किया। इसके बाद उन्होंने कार पर हमला कर दिया। रोबिन ने कार के शीशे और दरवाजे लॉक कर लिए।
पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई ,रोबिन चौधरी की शिकायत पर पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर खालिद अब्दुल्ला व एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।