शारदा रिपोर्टर मेरठ। सरधना में बजरंगदल के विभागीय मंत्री गौरव गर्ग के आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कई प्रमुख मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।
जिला अध्यक्ष आदेश चौधरी ने लव जिहाद को रोकने के उपायों पर अपने विचार रखे। प्रांत उपाध्यक्ष प्रेमपाल जी ने संगठन की विशेषताओं के साथ कुंभ मेले में लगने वाले कैंप की योजना पर चर्चा की। प्रांत उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी ने प्रस्ताव रखा कि सभी मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित किया जाए। बैठक में एडवोकेट नमन अग्रवाल, नमन गर्ग, राजेश गुप्ता, एडवोकेट रोहित चौहान, निखिल प्रजापति सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक के बाद कृष्ण एनक्लेव स्थित कृष्ण मंदिर में हनुमान चालीसा केंद्र का शुभारंभ किया गया।