Monday, July 7, 2025
HomeEducation Newsभारत पाक द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा

भारत पाक द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा

शारदा रिपोर्टर मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के राजनीति विज्ञान विभाग में आज साहित्यिक-सांस्कृतिक परिषद् के तत्वावधान में दिल्ली-लाहौर बस यात्रा : भारत-पाकिस्तान के द्विपक्षीय संबंधों पर अटल बिहारी वाजपेयी जी की नीतियों का प्रभाव विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।

आज का कार्यक्रम विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला एवं प्रति कुलपति, प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता के संरक्षण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष एवं कला संकायाध्यक्ष, प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा ने की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर कृष्णकांत शर्मा मौजूद रहे। परिचर्चा में अनेक विद्यार्थियों एवं शोधकतार्ओं ने प्रतिभाग किया। इन प्रतिभागियों में रजत कोहली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर शगुन बालियान, तृतीय स्थान पर आशीष एवं चौथे स्थान पर मोनिका सिंह रहे। परिचर्चा में निर्णायक की भूमिका में डॉ भावना सिंह, डॉ. देवकीनंदन भट्ट और डॉ. सुषमा रामपाल रहे। विभाग के विद्यार्थी छात्र पिंकू कुमार को कार्यक्रम में बेस्ट वॉलिंटियर का अवार्ड दिया गया। मंच

 

 

संचालन डॉ. भूपेंद्र प्रताप सिंह, स्वस्ति वाचन सोनम तथा आख्या लेखन रजत और पुष्पेंद्र ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. जयवीर सिंह, डॉ. देवेंद्र, डॉ. चंचल चौहान, डॉ. सुषमा रामपाल, डॉ. रवि कुमार, डॉ. मुनेश कुमार, पायल, अदिति, सलोनी,आयुषी, अंकित दीपाली, गगन, विशाल, अभय तोमर आदि का विशेष सहयोग रहा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments