Thursday, August 14, 2025
HomeEducation Newsमेरठ: दर्शन एकेडमी में अनुशासन समिति का गठन

मेरठ: दर्शन एकेडमी में अनुशासन समिति का गठन

शारदा रिपोर्टर मेरठ। दर्शन एकेडमी में वर्ष 2025-26 के लिए इन्वेस्टीचर सेरेमनी मनाई गई। मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी विवेकानंद सुभारती विवि में शारीरिक शिक्षा विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रवीण कुमार सहरावत उपस्थित रहे।

कक्षा पांचवी के छात्रों ने नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। प्रतिनिधियों ने मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथियों को सलामी दी। अतिथियों ने स्कूल के नवनिर्वाचित छात्र परिषद के सदस्यों में हेड बॉय मृदुल, ऋषि पांडे हेड गर्ल-रुद्राक्ष, अवंतिका मिश्रा वाइस हेड बॉय – आदित्य शर्मा, वाइस हेड गर्ल- मन्तिका कपूर, स्पोर्ट कैप्टन बॉय- अब्दुस सुभान, स्पोर्ट कैप्टन गर्ल – ईशा मलिक व चारों सदनों के हाउस कैप्टन वाइस हाउस कैप्टन, क्लब के 20 छात्र छात्राओं प्रीफेक्ट्स को बैच पहनाकर सम्मानित किया। 140 नव निर्वाचित छात्र परिषद के प्रतिनिधियों ने सभी के समक्ष अनुशासन, पद-प्रतिष्ठा की शपथ ली।

छात्र छात्राओं ने हूला हूप ड्रिल व एरोबिक्स कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया। मुख्य अतिथि ने छात्रों को अनुशासन का महत्व बताया और जिम्मेदारी का निर्वाह ईमानदारी व पूर्ण निष्ठा से करने को कहा। अकादमी के प्रधानाचार्य बिस्वजीत दत्ता ने मुख्य अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि इन्वेस्टीचर सेरेमनी एक महत्वपूर्ण अवसर है। जहां नव निर्वाचित छात्र परिषद के प्रतिनिधियों को कुछ भूमिकाएं और जिम्मेदारियां सौंपी जाती हैं। जिम्मेदारी का पदनाम और प्रतिनिधियों को अधिकार देना महत्वपूर्ण है। क्योंकि यह उन्हें पढ़ाई के साथ- साथ एक ही समय में शक्तिशाली और देखभाल करने का आजीवन कौशल सिखाता है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments