मुंबई। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपनी खास पहचान बना चुकी एक्ट्रेस के लिए इंडस्ट्री में जगह बनाना इतना आसान नहीं था। इंडस्ट्री से कोई बैकग्राउंड न होने के बावजूद भी उन्होंने कम समय में ही बड़ा नाम बना लिया। प्रियंका ने एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के दिनों में बात की और कास्टिंग काउच पर भी खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें ग्लैमर की दुनिया में पैर जमाने के लिए कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में फोर्ब्स पॉवर वूमन समिट में बात करते हुए अपने स्ट्रगल के दिनों के एक्पीरियंस को शेयर किया। उन्होंने बताया कि जब वो 19 साल की थीं तब उन्हें एक डायरेक्टर ने परेशान किया। उसने कहा कि जब फिल्म में कॉस्ट्यूम के लिए डायरेक्टर से अपने ड्रेस को लेकर स्टाइलिस्ट से बात करने की बात की तो डायरेक्टर ने एक ऐसी बात की जिससे प्रियंका हैरान हो गईं।
प्रियंका चोपड़ा ने बताया, कॉस्ट्यूम के बारे में स्टाइलिस्ट से बात करने के लिए कहा तो डायरेक्टर ने फोन उठाया और कहा, लोग उसकी पैंटी देखने के लिए फिल्म देखने आएंगे। ऐसे में उनकी ड्रेस बहुत छोटी होनी चाहिए। इस बात को डायरेक्टर ने दो बार दोहराया। एक्ट्रेस ने बताया कि जब डायरेक्टर ने इस बात को हिन्दी में ये रिपीट किया तो सुनने में बहुत ही गन्दा लगा।
किसी भी एक्ट्रेस के लिए कास्टिंग काउच का पेन सहन करना आसान नहीं होता। प्रियंका चोपड़ा के लिए भी ये आसान नहीं था। वो इस बात से पूरी तरह से टूट गईं और उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना लिया। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने इस बारे में अपनी मां से कहा कि वो उस इंसान को कैसे फेस कर सकती हैं जो ऐसी बातें बोल रहा हो। एक्ट्रेस ने दोबारा उस डायरेक्टर के साथ कभी भी काम नहीं किया। एक्ट्रेस ने नाक की सर्जरी की वजह से डिप्रेशन का दर्द भी झेला है जब उन्हें इंडस्ट्री में सभी ने काम देने से इंकार कर दिया तो उन्हें लगा अब करियर खत्म हो गया है। ऐसे में एक्ट्रेस डिप्रेशन में आ गईं।