spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Friday, December 26, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeन्यूज़महंगे तलाक के बाद कर्ज में डूबा डायरेक्टर

महंगे तलाक के बाद कर्ज में डूबा डायरेक्टर

-

मुंबई। फिल्मी दुनिया में ऐसे कलाकारों की कमी नहीं है, जिन्हें अपने पार्टनर से अलग होना काफी महंगा पड़ा है। बॉलीवुड में मंहगे तलाकों की भरमार है। कई तो तलाक के चलते कर्ज में डूब गए और हाउसफुल 5 के निर्देशक तरुण मनसुखानी भी इन्हीं में से एक हैं। तरुण मनसुखानी को अपनी पूर्व पत्नी करुणा से तलाक लेना काफी मंहगा पड़ा था।

उन्हें करुणा से अलग होने के लिए उन्हें अच्छी-खासी रकम देनी पड़ी थी, जिसके चलते वह कर्ज के बोझ तले दब गए थे। इस तलाक ने उन्हें आर्थिक और मानसिक रूप से इतना प्रभावित किया कि वह फिल्मों से भी दूर चले गए। वहीं उन्होंने शाहरुख खान की उस सलाह का भी खुलासा किया, जिसने उनकी जिंदगी बदल दी। जस्ट टू फिल्मी के साथ बातचीत में तरुण मनसुखानी ने अपने तलाक के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने इस दौरान ये भी बताया कि उन्होंने फिल्मों से लंबा ब्रेक क्यों ले लिया था।

उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए कहा – ह्यबहुत कुछ हुआ। मैंने तलाक लिया, जो सुखद नहीं था। मेरा तलाक मेरे लिए बहुत ही महंगा अनुभव था। जिंदगी ने अपने आप ही करवट ली। मैं फिल्में बनाने की स्थिति में नहीं था। मेरी मानसिक स्थिति अच्छी नहीं थी। उस दौरान मुझे एक ही बात पता थी और वो ये कि मैं कर्ज में डूबा हुआ हूं। ह्यमुझे इसे सुलझाने की जरूरत थी। मैं सिर्फ पैसों के लिए फिल्में नहीं बनाना चाहता था। अगर मैं सिर्फ पैसों के लिए फिल्में बनाता तो ये मेरे काम में भी दिखाई देता।

मैं सेट पर अपने काम को एंजॉय नहीं कर पाता और ऐसे काम में क्या फायदा? मैंने इस कर्ज से बाहर आने के लिए बहुत कुछ किया और आखिरकार कर्ज उतर गया। जब सब साफ हो गया तब मैंने दूसरी फिल्म पर काम करना शुरू किया।

बता दें, तरुण मनसुखानी ने 2014 में करुणा से अपनी शादी खत्म कर दी थी। दोनों के बीच 2011 से ही अनबन शुरू हो गई थी, जिसके बाद दोनों 2012 में अलग रहने लगे। दोनों को इनके दोस्तों और परिवार ने काफी समझाया, सुलह की भी कोशिश की लेकिन, इसके बाद भी दोनों साथ नहीं रह पाए और आखिरकार 2014 में दोनों का तलाक हो गया। इस तलाक के बाद वह काफी समय के लिए फिल्मों से दूर रहे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts