spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, December 25, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEducation NewsCCSU: चित्र प्रतियोगिता से दीक्षोत्सव 2025 का शानदार शुभारंभ

CCSU: चित्र प्रतियोगिता से दीक्षोत्सव 2025 का शानदार शुभारंभ

-

  • सिद्धांत यादव, भारती चौहान और मेघा मण्डल ने जीती प्रतियोगिता।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में दीक्षितोत्सव का शानदार शुभारंभ हुआ। साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद एवं ललित कला विभाग की संयुक्त तत्वावधान में 37 वे दीक्षांत समारोह में होने वाले दीक्षोत्सव 2025 के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का वृहद स्तर पर आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला अति विशिष्ट अतिथि तपन शर्मा उपनिदेशक बुनकर सेवा केंद्र मेरठ विशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र सिंह असिस्टेंट डायरेक्टर बुनकर सेवा केंद्र व प्रोफेसर अलका तिवारी समन्वयक ललित कला विभाग ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया।

कार्यक्रम संयोजिका प्रोफेसर अल्का तिवारी समन्वयक ललित कला विभाग ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता के विषय नेशन एंड सोसाइटी पर प्रतिभागियों ने एक से एक सुंदर आकर्षक और विषय परक चित्रों का निर्माण किया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर संगीता शुक्ला कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि दीक्षोउत्सव में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसमें साहित्यिक सांस्कृतिक कलात्मक चित्रकला प्रतियोगिता भाषण नृत्य गायन प्रतियोगिताएं युवा पीढ़ी में देशभक्ति, राष्ट्रीय मूल्यों और विरासत के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित की जाती है। इस अवसर पर प्रोफेसर नीलू जैन अध्यक्षता साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद डॉ वैशाली पाटील भी उपस्थित रही। कार्यक्रम संयोजिका डॉक्टर शालिनी धामा, दीपांजलि रही। निर्णायक मंडल में डॉक्टर अंबिका शर्मा व कल्पना रही।

प्रथम पुरस्कार – सिद्धांत यादव ( फाइन आर्ट डिपार्टमेंट)
द्वितीय पुरस्कार -1. खुशी गर्ग( हिस्ट्री डिपार्टमेंट),
2. भारती चौहान ( फाइन आर्ट डिपार्टमेंट)
तृतीय पुरस्कार- 1.अमन माहौर (केमिस्ट्री डिपार्टमेंट)
2. मेघा मण्डल (फाइन आर्ट डिपार्टमेंट)

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts