spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Saturday, January 10, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशसीसीएसयू में डिजिटल गर्वनेंस के लाभों पर की गई चर्चा

सीसीएसयू में डिजिटल गर्वनेंस के लाभों पर की गई चर्चा

-

मेरठ। राजनीति विज्ञान विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में डिजिटल गवर्नेंस: प्रोस्पेक्ट्स एंड चैलेंजेस विषय पर एक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान की मुख्य वक्ता प्रोफेसर ममता मोक्ता (लोक प्रशासन विभाग, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला) रहीं।
इस कार्यक्रम का संयोजन विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा द्वारा किया गया। अपने व्याख्यान में प्रोफेसर मोक्ता ने डिजिटल गवर्नेंस के विभिन्न आयामों, सरकार द्वारा इस क्षेत्र में की जा रही पहलों और नागरिकों को होने वाले लाभों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने डिजिटल प्रशासन से जुड़ी चुनौतियों और उनके समाधान पर भी प्रकाश डाला।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा ने सम्मान प्रतीक के रूप में अपनी पुस्तक एंशियंट इंडियन पॉलिटिक्स एंड राजधर्म” मुख्य वक्ता प्रोफेसर ममता मोक्ता को भेंट की।
इस व्याख्यान में विभाग के समस्त शिक्षकगण, जिनमें प्रोफेसर पवन कुमार शर्मा, डॉ. जयवीर सिंह, डॉ. सुषमा रामपाल, डॉ. भूपेंद्र सिंह, डॉ. देवेंद्र, डॉ. चंचल, डॉ. रवि कुमार एवं डॉ. इशिता शामिल रहे, का सक्रिय सहयोग रहा। साथ ही, विश्वविद्यालय के कर्मचारीगण भी इस कार्यक्रम में सहभागी रहे। कार्यक्रम का आभार ज्ञापन डॉ. मुनेश कुमार, सहायक आचार्य (राजनीति विज्ञान) द्वारा किया गया। इस व्याख्यान में विभाग के वर्तमान एवं पूर्व विद्यार्थियों तथा शोधार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts