मेरठ: ट्रैक्टर पर बैठक भक्तों के बीच पहुंचे कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज, वीडियो वायरल
-
मेरठ के भैंसाली मैदान में हो रही भागवत कथा।
-
बारिश के कारण मैदान में भरा पानी।
-
ट्रैक्टर पर बैठक भक्तों के बीच पहुंचे कथावाचक अनिरुद्धाचार्य, वीडियो वायरल।
शारदा न्यूज, संवाददाता |
बता दें महाराज जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह मैदान के गेट से मंच तक ट्रैक्टर पर बैठक भक्तों के बीच पहुंचे।
दरअसल मेरठ के भैंसाली मैदान में सोमवार को मैदान में पानी के साथ काफी कीचड़ हो गया। इस कीचड़ में महाराज जी का मैदान के गेट से मंच तक पहुंचना मुश्किल था। तब आयोजकों ने उनके लिए ट्रैक्टर बुलवाया। ट्रैक्टर पर बैठकर अनिरुद्धाचार्य महाराज अंदर मंच तक पहुंचे। हालांकि पंडाल में पहले से श्रोतागण उन्हें सुनने के लिए भीड़ लगाए बैठे थे। महाराज को अपने बीच पाकर श्रोता भी खुश हो गए। बांके बिहारी जी का जयकारा लगाते हुए भक्तों के बीच जाकर कथा कही।
मेरठ के भैंसाली मैदान में इन दिनों श्रावण मास की भागवत कथा हो रही है। कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज इस भागवत कथा का वाचन कर रहे हैं। सप्तदिवसीय कथा 12 जुलाई तक चलेगी। लेकिन जिस दिन से कथा शुरू हुई है उसी दिन से मेरठ में लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण पूरे भैंसाली ग्राउंड में पानी भर गया है। प्रयासों के बाद भी यह पानी निकला नहीं है। इस बरसात में भी कथा रसिक कथा सुनने पहुंच रहे हैं। पानी में बैठकर कथा सुन रहे हैं।
ट्रैक्टर पर सवार होकर भक्तों के बीच आए महाराज अनिरुद्धाचार्य
बता दें महाराज जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह मैदान के गेट से मंच तक ट्रैक्टर पर बैठक भक्तों के बीच पहुंचे।
मेरठ में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ट्रेक्टर पर चढ़कर भक्तों के बीच पहुंचे। मैदान में पानी भरा होने के कारण अनिरुद्धाचार्य की गाड़ी मैदान में नहीं जा सकी। इसलिए उन्हें मैदान के गेट से अंदर मंच पर जाने के लिए ट्रैक्टर बुलाना पड़ा। तब महाराज जी ट्रेक्टर में बैठकर कथा के पंडाल तक पहुंचे, भक्तों के बीच जाकर कथा कही।