Home उत्तर प्रदेश Meerut मेरठ: लगभग 30 से अधिक मस्जिदों में बकरीद की नमाज, सड़क पर...

मेरठ: लगभग 30 से अधिक मस्जिदों में बकरीद की नमाज, सड़क पर बारिश के बीच छाता लेकर पुलिस मुस्तैद

0
  • मेरठ में लगभग 30 से अधिक मस्जिदों में बकरीद की नमाज,

  • सड़क पर बारिश के बीच छाता लेकर पुलिस मुस्तैद

शारदा न्यूज़, संवाददाता.मेरठ |

मेरठ। आज गुरुवार को सुबह से ही बारिश हो रही है। इसी बीच लगभग 30 से अधिक मस्जिदों में नमाज अदा की गई। नमाजियों के लिए ‘फैज ए आम इंटर कॉलेज’ में नमाजियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई। बारिश के बीच सड़क पर छाता लेकर पुलिस मुस्तैद दिखाई दी।

बता दें कि इस बार खुले में नमाज न होने पाए इसके लिए मुख्यमंत्री पहले ही सख्त निर्देश दे चुके हैं। मेरठ पुलिस, प्रशासन को उन्होंने विशेष रूप से हिदायत दी है। इसको लेकर प्रशासन ने शांतिपूर्वक नमाज संपन्न कराने के लिए विशेष रणनीति बनाई। शाही ईदगाह में नमाज होगी। जो लोग शाही ईदगाह में अंदर बैठकर नमाज नहीं पढ़ पाएंगे उनके लिए फैज ए आम इंटर कॉलेज, ईदगाह के बगल के मैदान में वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। जिले की दूसरी मस्जिदों में भी नमाज पढ़ने की व्यवस्था की गई है। पीस कमेटी और मुस्लिम धर्मगुरुओं के माध्यम से नमाजियों को संदेश दिया गया है, कि घर पर रहकर या पास की मस्जिद में जाकर नमाज पढ़ें। ताकि ईदगाह में भीड़ का दबाव कम रहे। फैज ए आम इंटर कॉलेज और मस्जिदों में दो बार नमाज कराने की व्यवस्था भी की गई ।

नायब शहरकाजी जैनुरराशिदद्दीन ने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की। कि पाबंदी वाली जगहों पर नमाज न पढ़ें। मस्जिद, घर में रहकर नमाज अदा करें। खुले में कुर्बानी न दें। मीट को खोलकर न ले जाएं। अपशिष्ट भी इधर, उधर न फेकें। प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न दें।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि ईदगाह और मस्जिदों में बिजली, पानी, सफाई की पूरी व्यवस्था रहेगी। पीस कमेटी की बैठकों में लगातार इस पर बात हो रही है। शांतिपूर्वक नमाज हो इसके लिए हॉट स्पॉट्स बनाए हैं वहां अतिरिक्त फोर्स रहेगी। जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। खुले में कुर्बानी और अपशिष्टों को इधर, उधर न फेंकने की सख्त हिदायत दी है। जनता को जिससे परेशानी होती है, शासन के आदेशों का उल्लंघन होता है तो ऐसे लोगों पर एक्शन लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here